PM Kisan Scheme: अगर पीएम किसान योजना के 15वीं किस्त नहीं मिली है तो यह करे शिकायत

PM Kisan Yojana 15th Installment : देशभर के 8 करोड़ किसानों का इंतज़ार खत्म हुआ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारखंड दौरे पर किसानों को 15वीं किस्त की सौगात दी। अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी है तो आप चेक करे आपको 15वीं किस्त मीली है या नहीं।

PM Kisan Yojana 15th Installment Check kaise kare

आपकी जानकारी के लिए बात दे की PM Kisan Scheme की 15वीं किस्त 15 नवंबर 2023 को ही किसानों के खाते मे जमा कर दी गई है, अगर आपको भी 15वीं किस्त खाते मे नहीं आई है तो यह लेख आपके लिए है। यह लेख मे हम आपको यही जानकारी देने वाले है की अगर आपको PM Kisan Yojana 15th Installment का लाभ नहीं मिल है तो आप इस लेख को आप अंत तक पढे। ओर उसी के साथ आप PM Kisan Yojana Installment Status कैसे चेक करे ? उसके बारे मे भी जानकारी दी है।

PM Kisan Yojana 15th Installment 2023 Status Kaise Check Kare ?

मोदी सरकार ने Pm kisan yojana 15वीं किस्त जारी कर दी है जिसके तहत सरकार ने 18, 000 करोड़ रुपये जारी किए है। इसका लाभ भारत के कुल 8 करोड़ किसान भाईओ तथा बहनों को होने वाला है। आप उसका बैनिफिशरी स्टेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके देख सकते है।

Step 1: PM Kisan Beneficiary Status चेक करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा। Click Here

Step 2: होम पेज पर आने के बाद लाभार्थी को Know Your Status पर क्लिक करना होगा।

Step 3: उसके बाद आपके सामने Beneficiary Status का पेज खुल जाएगा।

Step 4: उसके बाद आपको वहा पर मांगी जानकारी देनी होगी जैसे की Registration No. ओर केपचा उसको डालना है।

Step 5: उसके बाद आपको रजिस्टर मोबाईल नंबर पर OTP आएगा उसको डाल कर सबमीट पर क्लिक करना है। ओर उसके बाद आपके कहते मे जीतने मे भी किस्त आई है उसमे दिखा देगा।

इस प्रकार आप Beneficiary Status की मदद से आप अपना PM Kisan Yojana 15th Installment Status चेक कर सकते है।

PM kisan yojana installment complaint kaise kare ?

अगर आपको भी 15वीं किस्त कहते मे नहीं आई है तो आप यह आपके लिए कुछ टिप्स है। उस से पहले ऊपर दिए गए स्टेप्स की मदद से अपना स्टैटस जरूर चेक कर ले। 15 नवेंबर 2023 को ही सरकार ने 18,000 करोड़ रुपये किसानो के खाते मे DBT के जरिए ट्रैन्स्फर कर दिए है। कुछ किसान भाई रह गए है की उनके कहते मे 15वीं किस्त अभी तक जमा नहीं हुई तो उनको परेशान होंने की जरूरत नहीं है।

  • अगर कोई किसान को 15वीं किस्त कहते मे नहीं आई है तो वह अनलाइन शिकायत कर सकता है, उसके लिए उन्हे pmkisan-ict@gov.in इस एड्रैस पर ए मेल करना होगा।
  • इसके अलावा किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 पर भी कॉल कर के जानकारी ले सकता है।
  • ओर यह टोल फ्री नंबर 1800115526 या 011-23381092 पर कल कर के जानकारी ले सकता है।

FAQ PM Kisan Scheme installment

किसान सम्मान निधि की किस्त न आने पर क्या करें?

उसके लिए आप pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते है ओर टोल फ्री नंबर 1800115526 ओर हेल्पलाइन नंबर 155261 पर भी संपर्क कर सकते है

पीएम किसान 15वीं किस्त कब तक आएगी ?

जिस भी किसान भाईओ को अभी तक 15वीं किस्त खाते मे नहीं आई है उनको न्यूज मीडिया के मुताबिक 30 नवेम्बर तक खाते मे जमा हो जाएगी।

Conclusion

आपने इस लेख मे जाना की PM Kisan Scheme के बारे मे उनके 15th installment के बारेमे ओर अगर आपको पैसा कहते मे नहीं आता है तो क्या करना है यह सब इस पोस्ट मे आपने जाना। मे आशा रखता हूँ की आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुछ जान ने को मिल होगा। आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो अपने किसान मित्रों के साथ जरूर शेर करे।

Leave a Comment